पनीर मरोडी - Cheese Twist Recipe
  • 1194 Views

पनीर मरोडी - Cheese Twist Recipe

पिछले सप्ताह हम लाजपत नगर गये वहां के अचार मरोडी बहुत पसन्द आये. लेकिन उनमें मसाला बहुत तीखा था.  हमारे फ्रीजर में पफ शीट्स रखी हुई थीं तो हमने उनसे पनीर मरोडी बना डाला.  आपको भी यह पनीर मरोडी बहुत पसन्द आयेंगे.

सामग्री -

  •     पफ शीट के टुकड़े - 2 या 4
  •     पनीर - कद्दूकस किया हुये एक चौथाई कप
  •     काली मिर्च - 2- 3 पिंच
  •     अमचूर पाउडर - 2-3 पिंच
  •     धनियां पाउडर - एक चौथाई छोटी चम्मच
  •     नमक - स्वादानुसार (एक चौथाई छोटी चम्मच से कम)

विधि -

पनीर में मसाला मिला कर भरने के लिये तैयार कर कीजिये.

तैयार पफ शीट के 2 टुकड़े फ्रीजर से निकाल कर 2 घंटे पहले बाहर रख लीजिये.  थोड़ी सी सूखी मैदा निकालिये, सूखी मैदा की सहायता से पफ शीट के टुकड़ों को पतला एक परांठे के जितना मोटा आयताकार बेल लीजिये.

एक टुकड़े पर पनीर की परत बिछाइये और दूसरा टुकड़े से ढक कर बेलन से थोड़ा बेल दीजिये, ताकि दोंनो परते आपस में चिपक जायं.  जितने बड़े पफ मरोड़ी बिस्किट बनाने हों उसके हिसाब से इन्हैं चाकू या पिज्जा कटर से काट कर टुकड़े कर लीजिये.

कटे हुये बिस्किट को हाथ से उठाकर, इसको बीच से इस तरह मोड़िये कि वह पूरी तरह घूम जाय, आकार देकर प्लेट में रख दीजिये, इसी तरह सारे बिस्किट बनाकर तैयार कर लीजिये. सारे बिस्किट के ऊपर थोड़े थोड़े तिल या अलसी डाल सकते हैं.

बिस्किट को बेक करने के लिये, चिकनी की गई ट्रे में लगाइये. ओवन को 230 सेग्रे. पर पहले से गरम कीजिये. बिस्किट की ट्रे ओवन में रखिये, ओवन को इसी तापमान पर 15 मिनिट के लिये सैट कीजिये.

ओवन बन्द होने के बाद बिस्किट चैक कीजिये और फिर से ओवन को 200 सेग्रे. पर 10 मिनिट के लिये सैट करके बिस्किट बेक कीजिये.  ओवन बन्द होने पर बिस्किट चैक कीजिये.

पनीर मरोडी तैयार हैं, आप इन्हैं बच्चों को खाने के लिये दीजिये और बाद में यदि बचें तो  एअर टाइट कन्टेनर में भरकर रख लीजिये

Loading...