दही की आइसक्रीम - Curd Ice Cream Recipe - Indian Yogurt Ice Cream
  • 1674 Views

दही की आइसक्रीम - Curd Ice Cream Recipe - Indian Yogurt Ice Cream

गर्मी का मोसम है, सुबह हो या शाम या रात किसी भी समय आप और आपका परिवार आइसक्रीम खाना पसन्द करता है और दही की आइसक्रीम बहुत ही स्वादिष्ट होती है.

सामग्री -

  •     दही - 1/2 कप (100 ग्राम)
  •     चीनी - 1/4 कप (50 ग्राम)
  •     क्रीम - 1/2 कप (100 ग्राम)
  •     वनीला एसेन्स - 2 बूंद
  •     काजू -  10 ( छोटे छोटे टुकड़े कर लीजिये)
  •     बिस्किट - 4 (छोटे टुकड़े कर लीजिये)

विधि -
दही और चीनी को मिलाकर, मिक्सर में डालिये और चीनी घुलने तक दही को फैट लीजिये. क्रीम और वनीला एसेन्स डाल कर, एक बार फिर से सारी चीजों के मिक्स होने तक फैट लीजिये.

मिश्रण में कटे हुये काजू के टुकड़े डालकर मिलाइये.

किसी एअर टाइट कन्टेनर में बिस्किट के टुकड़े डालिये, मिश्रण डालिये और बचे हुये बिस्किट के टुकड़े डालकर आइसक्रीम को फ्रीजर में जमने के लिये रख दीजिये.

5- 6 घंटे में आइस क्रीम जम का तैयार हो जाती है.

आइसक्रीम कन्टेनर को फ्रीजर से निकालिये और ठंडी आइसक्रीम रोज शरबत से सजा कर परोसिये और खाइये.

सुझाव -

  • आइसक्रीम में आप अपने मनपसन्द सूखे मेवे डाल सकते हैं या किसी फल के छोटे टुकड़े करके मिश्रण में डाले जा सकते है, जैसे सेब, पपीता, अनन्नास, चीकू इत्यादि.
Loading...