Chaat Recipe

चाट भारतीय महाद्वीप से एक लोकप्रिय या प्रसिद्ध पारंपरिक फास्ट फूड और स्ट्रीट फूड है, खासकर बांग्लादेश, उत्तर भारत और पाकिस्तान में। लोग अपनी जीभ के स्वाद को बदलने के लिए चाट खाते हैं और अपने व्यस्त कार्यक्रम से अलग कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। हमारी वेबसाइट पर, आप चाट व्यंजनों का नवीनतम संग्रह प्राप्त कर सकते हैं और आप अपने घर पर स्वादिष्ट और स्वादिष्ट चाट भी बना सकते हैं। आप पनी पुरी, आलू चाओ, वेज स्प्रिंग रोल, रवा वड़ा, पनीर दही वड़ा, डबेली, बटाटा वड़ा चाट, कलमी वड़ा, वेजिटेबल अप्पम, फाफड़ा, दही भल्ला, सुरती लच्चो, नूडल्स स्प्रिंग रोल्स आदि के लिए ट्राई करें।

 

  • स्वीट कार्न कटलेट - Sweet Corn Cutlets Recipe

    किसी जमाने में भुट्टे सिर्फ बरसात के दिनों में ही मिला करते थे लेकिन आजकल मिठास भरे भुट्टे स्वीटकार्न लगभग हर मौसम में मिलते रहे हैं. इनसे अपने मन चाहे व्यंजन चाहे जब बनाईये चाहे वह स्वीटकार्न सूप हो, स्वीटकार्न हलवा हो या स्वीटकार्न कटलेट्स जो कि हम आज बना रहे हैं.


    1078 Views
  • पोहा कटलेट - Poha Cutlet Recipe

    पोहा से हम पोहा या खट्टा मिट्ठा पोहा नमकीन तो बनाते ही हैं, इनसे बने पोहा कटलेट भी बहुत स्वादिष्ट बनते हैं. इन्हें आप सुबह या शाम कभी भी स्नेक्स रूप में या किसी भी पार्टी में भी परोस सकते हैं.


    1027 Views