Bengali Chhena Recipe

बंगाली छेना मिठाई बंगाल देश में लोकप्रिय है। यह दूध और चीनी से बना होता है। आप इसे आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं, इसे तैयार होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। हमारी साइट से, आप घर पर बंगाली छेना बनाने की विधि प्राप्त कर सकते हैं। और आप विभिन्न प्रकार की बंगाली मिठाई और एक अन्य प्रकार की बंगाली छेना भी बना सकते हैं। इस त्यौहार को कुछ बंगाली रेसिपी जैसे रसगुल्ला, राजभोग, बंगाली स्पंज रसगुल्ला, रसमालई, रस्कडम, बंगाली चुम चुम, लवांग लतिका, एलो झालो, सैंडेश, आदि बनायें।

  • छैना रसगुल्ला - Rasgulla Recipe

    छैना रसगुल्ला (Bengali Rasgulla) का नाम सुनते ही मुंह में मिठास भर जाती है. इसे बनाना थोड़ा मुश्किल तो है, लेकिन थोड़ी सी मेहनत और थोड़ी सी प्रेक्टिस से आसानी से बनाये जा सकते हैं. आइये आज हम छैना रसगुल्ला बनायें.


    9544 Views
  • स्पंज रसगुल्ले - Bengali Sponge Rasgulla Recipe

    बंगाली रसगुल्ले ताजा छैना में अरारोट डालकर बनाये जाते हैं और बिना अरारोट डाले भी. अरारोट डालकर बने छैना रसगुल्ले थोड़े कम स्पंजी होते हैं, लेकिन स्वाद में बहुत जबर्दस्त. छैना में बिना अरारोट डाले बनाये गये रसगुल्ले अधिक स्पंजी होते हैं. आज हम बिना अरारोट डाले बंगाली स्पंज रसगुल्ले बनायेंगे लेकिन समय बचाने के लिये इन्हें कुकर के अन्दर उबाल कर बनायेंगे.


    3049 Views
  • राजभोग - Rajbhog Recipe

    राजभोग बिलकुल स्पंज रसगुल्ले की तरह ही बनाया जाता है, फर्क इतना है कि इसके के अन्दर सूखे मेवे की स्टफिंग भरी होती है, और साइज में राजभोग थोड़ा बड़ा होता है. राजभोग में हम केसर मिला कर केसरिया राजभोग (Kesari Rajbhog) भी बना सकते हैं


    2939 Views
  • रसमलाई - RasMalai Recipe

    बंगाली मिठाईयों में रसगुल्ला तो पसंद आता ही है, रसमलाई रसगुल्ले से भी अधिक पसंद की जाती है. होली पर इस बार आप कुछ विशेष बनाना चाहें तो रसमलाई भी बना सकते हैं. यह बनाने में जितना मुश्किल दिखती है उतनी है नहीं. तो इस बार रसमलाई बनाकर देखिये....


    2676 Views
  • चमचम - Bengali Chum Chum Recipe

    आज की स्‍पे‍शल मिठाई है चमचम, जो एक खास बंगाली मिठाई है। यह बिल्‍कुल रस मलाई और रस गुल्‍ले की ही तरह बनाई जाती है। इसको मुंह में रखने से यह पूरी तरह से घुल जाती है। चमचम को आप मलाई और पिस्‍ता छिडक कर खिलाएंगे तो इसका स्‍वाद और भी ज्‍यादा बढ़ जाएगा।


    2501 Views
  • घर पर पनीर बनाईये - How to Make Paneer at Home

    सब्जियां और बंगाली मिठाईयां बनाने के लिये पनीर (Cottage Cheese) का प्रयोग किया जाता है. भारतीय बाजारों में सब्जी आदि के लिये पनीर (Cottage Cheese) तो आराम से मिल जाता है लेकिन ये पनीर (Cottage Cheese) बंगाली मिठाई जैसे रसगुल्ला, चमचम, रसमलाई आदि बनाने के काम में नहीं आता


    2335 Views
  • रसकदम - Raskadam Recipe - Kheer Kadam Recipe

    केसरिया रसगुल्ले के ऊपर नर्म मुलायम मावा की परत और इसे भुने हुये पनीर या नारियल में लपेट कर बनाई बंगाली मिठाई रसकदम आम तौर पर त्यौहारों पर बनाई जाती है. इसे खोया कदम क्या क्षीरकदम भी कहते हैं.


    2278 Views
  • लवंग लतिका - Lavang Latika Recipe

    लवंग लतिका बंगाल क्षेत्र की त्यौहारों पर बनने वाली पारम्परिक मिठाई है. चाशनी लपेटी हुई कुरकुरी परत के अन्दर भरी हुई मावा व ड्रायफ्रूट्स की स्टफिंग और ऊपर जड़ी हुई लौंग का सुवासित स्वाद सभी को बेहद पसंद आता है.


    1670 Views
  • एलो झेलो - Elo Jhelo Recipe

    एलो झेलो बंगाल की परम्परागत रैसिपी है, इसे नवरात्रि, विजयादशमी और दिपावली के त्योहार पर बनाया जाता है,. यह बहुत ही स्वादिष्ट तो होती है इसकी शेल्फ लाइफ भी बहुत अधिक है.


    1410 Views
  • संदेश - Sandesh Recipe

    ताजा छैना से बने हुए एकदम सॉफ्ट, पारम्परिक बंगाली मिठाई सन्देश, हम अपने मनचाहे फ्लेवर में भी बना सकते हैं और सिर्फ केसर इलायची मिलाकर...


    1386 Views