Ladoo Recipe

भारत में, मिठाई एक महत्वपूर्ण घटक है। लड्डू मिठाई में से एक है, जो कई सामग्रियों से बना है। आप विभिन्न प्रकार के लड्डू बना सकते हैं। भारत में, यहाँ मिठाइयों की बहुत सारी किस्में हैं। अगर आप अपने घर पर लड्डू बनाना चाहते हैं तो कुछ ही समय में आसानी से बना सकते हैं। यहाँ आप विभिन्न प्रकार के लड्डू बनाने की पूरी विधि प्राप्त कर सकते हैं और आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। तो बस, अपने घर पर अलग-अलग तरह के लड्डू बनाएं जैसे कि गेहूं का आटा लड्डू, अलसी पिन्नी, मीठी बूंदी, बेसन लड्डू, सोयाबीन लड्डू, मेथी लड्डूगुर मेवा लड्डू, तिल लड्डू, मूंग दाल लड्डू, सत्तू लड्डू, बूंदी लड्डू, सूजी खोया लड्डू। , चोइर्मा के लाडू, बेसन मेधा लड्डू, सोंठ लाडू, तिल अट्टा लड्डू, आंवला लड्डू, नारियल लड्डू, उड़द दाल लड्डू, बाजरा आटा लड्डू, आदि।

  • मीठी बूंदी - Sweet Boondi Recipe

    बूंदी बनाने के लिये छेद वाले झविया (कलछी) का प्रयोग किया जाता है. झावे के छेद जितने छोटे या बड़े होते हैं बूंदी भी उसी के हिसाब से छोटी या बड़ी बनती है. बूंदी बनाने के लिये सादा बारीक बेसन ही काम में लाया जाता है.


    38163 Views
  • अलसी की पिन्नी - Alsi Pinni Recipe

    सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है. इस मौसम में आपके परिवार को अधिक केयर की जरूरत है. अलसी (Linseeds or Flax Seeds) से बने खाद्य पदार्थ (Alsi Recipes) आपके परिवार को सर्दी जुकाम खांसी आदि से लड़ने की प्रतिरोधात्मक शक्ति देते हैं.


    15756 Views
  • गेहूं के आटे के लड्डू - Wheat Flour Ladoo Recipe

    गेहूं आटा लड्डू बहुत टेस्‍टी माने जाते हैं, जिनको आप आसानी से अपने घर पर तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने में भी ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगता क्‍योंकि आटा आपको अपने घर पर ही मिल जाएगा। तो आइये देर किस बात की बनाते हैं गेहूं के आटे के लड्डू ।


    11316 Views
  • सूजी मावा के लड्डू - Sooji Khoya Ladoo Recipe

    सूजी मावे के लड्डू बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। इन्हें अक्सर दिवाली के त्यौहार पर बनाया जाता है। तो आइये आज हम भी बनाएं सूजी मावे के लड्डू।


    6163 Views
  • मेथी के लड्डू - Methi Ladoo Recipe

    मेथी के लड्डू एक पारम्परिक रेसीपी है जो मिठाई कम बल्कि औषधीय रूप में अधिक प्रयोग किये जाते हैं. इसका प्रयोग प्रसव के बाद जच्चा को खिलाने के लिये या सर्दियों में होने वाले कमर या जोडों के दर्द की दवा के रूप में किया जाता है.


    4073 Views
  • मूंगदाल के लड्डू - Moong Dal Ladoo Recipe

    मूंग की दाल के लड्डू को तीन तरह से बना सकते हैं, मूंग की दाल को भिगो कर पीसकर, मूंग की दाल को भून कर पीस कर और मूंग की दाल आटे से. हर तरह के लड्डू का अलग स्वाद होता है. आज हम मूंग दाल को भिगोने के बाद पीस कर लड्डू बनायेंगे.


    3764 Views
  • सोयाबीन के लड्डू – Soybean Laddu Recipe

    सर्दियों में आपके परिवार को विशेष रूप से बच्चों को अधिक पौष्टिकता की आवश्यकता होती है. सोयाबीन के आटे से बने पौष्टिक लड्डू इस कमी को सबसे अच्छी तरह से पूरा करते है.
    आप चाहें तो सोयाबीन आटे में गेहूं का आटा बराबर की मात्रा में मिला कर बना सकती हैं या 3 भाग सोयाबीन का आटा और 1 भाग गेंहू का आटा मिलाकर भी ये लड्डू बना सकती हैं.


    3749 Views
  • बूंदी के लड्डू - Boondi Ladoo Recipe

    गणेश चतुर्थी पर लड्डू ना बनाया जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। आपने बाजार से खरीद कर के लड्डू तो खूब खाए होंगे क्‍यों ना इस गणेश चतुर्थी पर आज घर पर ही इसे बनाये जाएं। यब बनाने में बहुत आसान है और इसे बनाने में ज्‍यादा समय भी नहीं लगता। लड्डू बनाने के लिये केवल बेसन का प्रयोग होता है


    3512 Views
  • तिल गुड़ के लड्डू - Til Gud Ladoo Recipe

    तिल से बने खाने गर्मी और ऊर्जा दोनों देते हैं, जिसकी हमें इस जनवरी की ठंड के मौसम में अत्यधिक आवश्यकता होती है. तिल और गुड़ को मिलाकर बनाये गये लड्डू मकर संक्रांति पर अवश्य बनाये जाते हैं.


    3113 Views
  • सत्तू के लड्डू - Sattu Ladoo Recipe

    सत्तू (Sattu) को हम कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। सत्तू का पराठा, सत्तू का शरबत,और सत्तू का चीनी या नमक-मिर्च के साथ गाढ़ा घोल। पुराने जमाने में तो लोग सिर्फ सत्तू लेकर लंबी यात्राओं पर निकल जाया करते थे।


    3072 Views
  • मगद के लड्डू - Besan Ladoo Recipe

    आप बचपन से ही मां और दादी के हाथ का बना मगद या बेसन के लड्डू (Besan Ke Laddoo) तो खाते आ रहे होंगे! इनकी बात ही कुछ और होती है. बेसन के लड्डू (Besan Ke Ladoo) एसी मिठाई है जो घर में बनाकर एअर टाइट कन्टेनर रख दें तो 2 महिने तक खाई जा सकती है.


    3031 Views
  • गुड़ मेवा के लड्डू - Gur Mewa Ladoo Recipe

    गुड़ मेवा के लड्डू सामान्यतय: जच्चा के खाने के लिये बनाये जाते हैं. लेकिन इसमें से सोंठ न डालें तो आप अपने सामान्य खाने के लिये भी उपयोग कर सकते हैं. ये लड्डू स्वादिष्ट होने के साथ साथ, ताकत देने वाले भी होते हैं.


    2602 Views
  • आंवला लड्डू - Amla Ladoo Recipe

    विटामिन सी और आयरन से भरपूर आंवला लड्डू बेहद स्वादिष्ट होते हैं. आंवला लड्डू हमारे शरीर में प्रतिरोधक शक्ति पैदा करते हैं. बच्चे जो आंवला खाना पसन्द नहीं करते, वे आंवला लड्डू बड़े प्यार से खाना पसन्द करेंगे.


    2546 Views
  • उरद दाल लड्डू - Urad Dal Ladoo Recipe

    उड़द दाल के लड्डू (Urad Dal Ke Ladoo) एक बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्थी स्वीट डिश है जिसे आप बहुत ही कम समय में कम सामग्री के साथ काफी आसानी से बना सकते है, इसे आप किसी भी ख़ास अवसर जैसे- त्योहारों और सर्दियों मौसम में भी बनाकर तैयार सकते है.


    2504 Views
  • चूरमा के लड्डू - Choorma ke Ladoo Recipe

    चूरमा के लड्डू (Churma Ladoo) राजस्थानी व्यंजन है़. बहूत ही स्वादिष्ट मिठाई है. घर में बनी हुई मिठाई का स्वाद तो आप सभी जानते हैं कितनी ज्यादा स्वादिष्ट होती है. फिर आज हम चूरमा के लड्डू बनाते हैं.


    2240 Views
  • तिल और आटे के लड्डू - Til Atta Ladoo Recipe

    तिल के व्यंजन सर्दी के मौसम में बनाकर खाये जाते हैं. तासीर में गर्म तिल और गेहूं के आटे से बने लड्डू बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं. बड़ी आसानी से और बहुत जल्द बन जाते है.


    2223 Views
  • सोंठ के लड्डू - Sonth Ladoo Recipe

    सोंठ का प्रयोग एक औषधि के रूप में अधिक किया जाता हैं। यह कटु, तीक्ष्ण, अग्निदीपक, रुचिवर्द्धक पाचक, कब्जनिवारक तथा हृदय के लिए यह काफी हितकारी है, इसके अलावा वातविकार, उदरवात, जोड़ों का दर्द, सूजन आदि रोगों में भी यह अत्यंत लाभदायक है।


    1989 Views
  • बेसन मीडा़ लड्डू - Besan Meedha Ladoo

    बेसन और गुड़ से बनने वाले बेसन के मीड़ा लड्डू, बेसन और गूड़ से बनाये जाते हैं, राजस्थान में ये लड्डू पारम्परिक रूप से दिवाली, होली त्योहारों पर पारम्परिक रूप से बनाये जाते हैं, लेकिन हम इन्हें कभी भी बना सकते है, खासकर सर्दी के मौसम में तो ये लाजबाव होते है.


    1944 Views
  • बाजरा आटा लड्डू - Bajra Atta Ladoo Recipe

    सर्दी के मौसम में आयरन, कैल्सियम और फाइबर भरपूर बाजरा की रोटी ही नहीं, इसके लड्डू भी बहुत स्वाद और सेहत के लिये पसंद किये जाते हैं. स्वाद की गर्माहट के लिये गुड़ और बाजरे के आटे और गोंद मिलाकर बनाये हुये लड्डू आज ही बनाईये


    1842 Views
  • बाजरा चूरमा लड्डू - Bajra Churma Ladoo Recipe

    सर्दियों के मौसम में बाजरे की रोटी बहुत पसन्द आतीं हैं. इन्ही बाजरे की रोटी को और खस्ता सेककर इनसे बना बाजरा चूरमा लड्डू या बाजरे का मलीदा बनाया जाता है. जब भी आप बाजरे की रोटी बनायें, बाजरे का चूरमा लड्ड् बनाना न भूलें


    1660 Views