Ice Cream Recipe

आइसक्रीम एक मीठा और फ्रीज भोजन है, जिसे मूल रूप से मिठाई या स्नैक के रूप में खाया जाता है। यह आमतौर पर दूध, क्रीम, और अक्सर फलों या अन्य सामग्री और स्वादों से बना होता है। हम अपने घर पर 10 से 20 मिनट के भीतर आइस क्रीम भी बना सकते हैं। विभिन्न प्रकार की आइस क्रीम, हम आसानी से बना सकते हैं जैसे फालूदा आइसक्रीम, चॉकलेट चिप आइसक्रीम, दही आइसक्रीम, आमखंड, श्रीखंड, वेनिला आइसक्रीम, केसर पिस्ता कुल्फी, फ्रूट सलाद व्हीप्ड क्रीम, मैंगो आइसक्रीम, मलाई कुल्फी, चीकू कुल्फी , केले चॉकलेट आइसक्रीम, आदि तो अपने घर पर कई प्रकार की आइसक्रीम बनाने की कोशिश करें। आप आइसक्रीम और आवश्यक सामग्री बनाने की प्रक्रिया भी प्राप्त कर सकते हैं।

  • फालूदा - Faluda Kulfi Recipe - Falooda ice cream

    गर्मियों की दोपहर या रात को खाने के बाद यदि फालूदा कुल्फी का एक गिलास खा लिया जाय तो फिर बाद में और कुछ खाने को मन ही नही करेगा. आईये आज दिल, दिमाग और शरीर को तृप्त कर देने वाली फालूदा कुल्फी बनायें.


    6900 Views
  • फ्रूट क्रीम - Fruit Cream Recipe - Fruit Salad Whipped Cream

    गर्मी की आहट शुरू हो गयीं है और इस सप्ताहांत में आप कुछ विशेष तो बनायेंगे ही. खाने के बाद कुछ ठंडा हो जाये. इस ठंडे खाने में फ्रूट क्रीम बहुत ही स्वादिष्ट होती है, फ्रूट क्रीम किसी भी पार्टी के लिये या किसी भी खास अवसर पर बना कर परोसी जा सकती है, फ्रूट क्रीम जितनी स्वादिष्ट है, उतना ही बनाने में आसान है. आइये आज हम फ्रूट क्रीम बनायें.


    5129 Views
  • आमखन्ड - Aamkhand Recipe - Aam khand

    श्रीखन्ड बनाने में सबसे आसान लेकिन स्वाद में एकदम लाजवाब. श्रीखन्ड में आम का स्वाद उसे और भी अधिक स्वादिष्ट बना देता है. आईये आज आम का श्रीखंड आमखंड बनाये.


    2395 Views
  • वनीला आइसक्रीम - Vanilla Ice Cream Recipe

    घर में नेचुरल इन्ग्रेडिएन्ट्स से बनी बेसिक वनीला आइसक्रीम की बात ही अलग है. आईये आज बिना किसी आइसक्रीम मेकर के वनीला आइसक्रीम बनाते हैं.


    2126 Views
  • श्रीखन्ड - Shreekand Recipe - Shrikhand Recipe

    श्रीखन्ड की शुरूआत तो गुजरात से हुई थी लेकिन अब यह पश्चिमी भारत तक ही सीमित न रहकर सारी दुनियां में पसन्द किया जाता है.
    पहले तो इसे केवल जन्माष्टमी पर ही बनाया जाता था लेकिन अब इसे खाने के उत्सवों के साथ साथ सामान्य खाने के बाद में डिजर्ट के रूप में उपयोग किया जाता है. इसे बनाना एकदम आसान है. तो आइये आज हम श्रीखन्ड बनायें.


    1798 Views
  • दही की आइसक्रीम - Curd Ice Cream Recipe - Indian Yogurt Ice Cream

    गर्मी का मोसम है, सुबह हो या शाम या रात किसी भी समय आप और आपका परिवार आइसक्रीम खाना पसन्द करता है और दही की आइसक्रीम बहुत ही स्वादिष्ट होती है.


    1674 Views
  • चोकलेट चिप आइसक्रीम - Chocolate Chip Ice Cream

    ठंडी मुलायम आइसक्रीम और नन्हे नन्हे चोकलेट के टुकडे जो आपकी आइसक्रीम के स्वाद को और भी अधिक बढ़ा देंगे. घर की बनी प्राकृतिक चोकलेट चिप आइसक्रीम का स्वाद कुछ और ही होता है.


    1527 Views
  • आम की आइसक्रीम - Mango Ice Cream Recipe

    गर्मी का मौसम यानी आम का मौसम.
    आम का शेक , आम का पापड़ , आम का अचार , आम का शरबत और आम की आइसक्रीम . घर में आम से बनी आइसक्रीम बहुत ही स्वादिष्ट होती है, तो आइये बनाना शुरू करते है आम की आइसक्रीम


    1517 Views
  • बनाना चोकलेट आइस क्रीम - Banana Chocolate Ice Cream Recipe

    दिल्ली में गर्मी का पारा चढता जा रहा है, जब ठंडे से भी अधिक ठंडे का मन करे तो बनाना चोकलेट आइस क्रीम बनाईये.
    आम, केले, अंगूर, सेव, लीची आदि फलों से बनी प्राकृतिक आइसक्रीम का मुकाबला एसेन्स और रंगो से बनी आइसक्रीम क्या करेगी. बम्बई में


    1490 Views
  • केसर पिस्ता कुल्फी - Kesar Pista Kulfi Recipe - Saffron Pistachio Kulfi

    हर किसी के बचपन की यादें किसी न किसी तरह की कुल्फी के साथ जुड़ी हुई होतीं है. आईये आज केसर पिस्ता मलाई कुल्फी बनाकर अपने बचपन की याद ताजा करें
    आइसक्रीम जहां नर्म मुलायम होती है जबकि कुल्फी रवेदार थोड़ा सख्त जमी हुई होती है. इसे एयर टाइट कन्टेनर में जमाने की आवश्यकता नहीं होती. इसे आप घर की कटोरियों में, छोटे कुल्हड़ नुमा मटकों में, छोटे ग्लास में या बाजार में उपलब्ध कुल्फी मोल्ड में जमा लेते हैं,


    1460 Views
  • मलाई कुल्फी - Malai Kulfi Recipe

    दूध और सूखे मेवे से बनी मलाई कुल्फी का लाज़बाव स्वाद बच्चों और बडे दोनों को पसंद आता है. बच्चों के लिये इस कुल्फी को कुल्फी मोल्ड में भी बनाया जा सकता है.


    1432 Views
  • चीकू की कुल्फी - Chikoo Kulfi Recipe

    इस गर्मी का मौसम में सिन्थेटिक एसेन्स और स्वाद से बनी कुल्फी के बजाय नेचुरल ताजे फलों से बनी कुल्फी बनाईये, आप सबको बेहद पसंद आयेगी.


    1168 Views