Cookies Recipe

कुकीज एक खाने योग्य पका हुआ भोजन है जो छोटा, सपाट और मीठा होता है। यह आमतौर पर आटे, चीनी और कुछ प्रकार के तेल या वसा से बना होता है। इसमें किशमिश, ओट्स, चॉकलेट चिप्स, नट्स आदि अन्य सामग्री शामिल हो सकती हैं। कुकीज़ बनाना आसान है और स्वादिष्ट या खाने में स्वादिष्ट, ज्यादातर बच्चों को कुकीज़ खाना बहुत पसंद होता है। आप नान खटाई कुकी, नमकीन अजवाईन कुकी, चॉकलेट अखरोट कुकी, बादाम कुकी, काजू, और बादाम नट कुकी, एगलेस कोकोनट कुकी, पीनट बटर कुकी, चॉकलेट डिप्ड कचौड़ी कुकी आदि जैसे बहुत से सेहतमंद कुकीज़ बना सकते हैं।

  • बेसन की नानखताई बिना ओवन के - Nan Khatai Recipe without Oven

    नानखताई हम ओवन में बनाते हैं, बहुत अच्छी नानखताई बनती है, लेकिन यह नानखताई को गैस पर किसी भारी तले के बर्तन या कुकर में में बना सकते हैं. बिना ओवन के भी यह नानखताई उतनी ही अच्छी बनती है जितनी ओवन में. आज हम बिना ओवन के पैन में बेसन की नानखताई बनायेंगे.


    3464 Views
  • अजवायन कुकीज - Salted Ajwain Cookies Recipe

    अजवायन कुकीज कुरकुरे नमकीन मीठे स्वाद के साथ साथ अजवाइन के खास स्वाद के कारण बहुत पसंद किये जाते हैं. खास तौर पर चाय के साथ तो ये एकदम लाजबाव होते हैं.


    2299 Views
  • चॉकलेट अखरोट कुकीज - Chocolate Walnut Cookies Recipe

    चॉकलेट वालनट कुकीज बच्चे और युवा बहुत पसन्द करते हैं. पहले हम लाजपत नगर दिल्ली में ब्रेडस्मिथ से चॉकलेट वालनट कुकीज लाया करते थे. लेकिन पिछले साल दिल्ली में सीलिंग अभियान में यह दुकान भी बन्द हो गई तब से हम इसे अपने घर पर ही बनाते हैं, ये कुकीज स्वादिष्ट इतनी कि आप भी इन्हें खाना बहुत पसन्द करेंगे, आइये बनाना शुरू करते है, चॉकलेट अखरोट कुकीज..


    1813 Views
  • बादाम कुकीज - Almond Cookies Recipe without Eggs

    स्वादिष्ट बादाम कुकीज क्रिसमस पर परम्परागत रूप से बना कर मेहमानों को परोसी जाती हैं. लेकिन आप जब मन चाहे तब बनाईये. आइये बादाम कुकीज बनाना शुरू करते हैं.


    1796 Views
  • नारियल कुकीज - Eggless Coconut Cookies Recipe

    घर की बनी ताजा ताजा नारियल कुकीज, कुरकुरी इतनी की मुंह में जाते ही बिखर जाय. आज चाय का साथ देने के लिये नारियल कुकीज बनाकर देखिये. बच्चों के साथ बडों को भी पसंद आयेगी.


    1721 Views
  • नानखताई - Nan Khatai Recipe

    नानखताई को कुकीज का भारतीय संस्करण कह सकते हैं. बच्चे और बड़े सभी को नानखताई खाना बहुत पसन्द आता है. आइये आज हम नानखताई बनाते हैं.


    1564 Views
  • मूंगफली की कुकीज - Peanut (Groundnut) Butter Cookies Recipe

    मूंगफली कुकीज बहुत ही स्वादिष्ट होती है. बच्चे इन कुकीज को बहुत प्यार से खाते हैं. अगर आपके घर में बच्चे हैं तो यह कुकीज आप बच्चों को बनाकर दीजिये. बच्चे तो खुश होगे ही, आपको भी यह कुकीज बहुत पसन्द आयेंगी. कुकीज में सारी चीजें पोष्टिक हैं, और इनको बनाना भी बहुत आसान है. आइये आज हम मूंगफली की कुकीज बनायें.


    1444 Views
  • जिंजर नट्स - Gingernuts Cookies - Ginger Nuts Biscuits Recipe

    जिंजर नट्स कुछ स्पेशल मसाले और गोल्डन सीरप डालकर बनाई हूई, बहुत ही स्वादिष्ट स्पाइसी मुलायम कुकीज हैं. आप मीठा पसंद करते हों या नमकीन, दोनों की हालत में आपको यह खास स्वाद वाली जिंजर नट्स बहुत पसंद आयेंगे.


    1333 Views
  • मक्के की मफिन्स - Easy Cornmeal Muffins Recipe

    नर्म मुलायम हल्के मीठे मक्के के मफ्फिन्स बनाने में इतने आसान की कभी भी बनाईये और इन्हें चाय के साथ परोसिये या बच्चे के टिफिन में रखिये. सभी को पसंद आयेंगे.


    1316 Views
  • काजू, बादाम कुकीज - Cashew and Almond Nut Cookies Recipe

    काजू, बादाम से बनी खस्ता कुरकुरी कुकीज बच्चों को तो पसंद आती ही है, आपको भी बहुत पसंद आयेगी.


    1305 Views
  • बटर मिल्क बिस्किट्स - Buttermilk Biscuit Recipe

    ओवन से निकले हुये ताजा बटर मिल्क बिस्किट्स खाने का मजा कुछ खास ही है. मुलायम फूले फूले और कुरकुरे बटर मिल्क बिस्किट्स बनाना भी एकदम आसान है.


    1275 Views
  • चौकलेट शोर्टब्रेड कुकीज - Chocolate Dipped Shortbread Cookie Recipe

    जब ही कभी मन त्यौहार मनाने के मूड में हो तो आप चोकोलेट में डुबोई शोर्टब्रेड कुकीज बनाकर देखिये. मौके की खुशी और भी अधिक बढ़ जायेगी.


    1220 Views