Peda Recipe

भारत में, मिठाई एक महत्वपूर्ण घटक है। पेड़ा मिठाई में से एक है, जो कद्दूकस किया हुआ मावा, दूध और चीनी से बनता है, और आप स्वाद के लिए कुछ सूखे मेवे भी डाल सकते हैं। अगर आप अपने घर पर पेड़ा बनाना चाहते हैं तो आप आसानी से कुछ ही समय में बना सकते हैं। यहाँ आपको पेड़ा और आवश्यक सामग्री बनाने की पूरी विधि मिल सकती है। तो बस, मथुरा पेड़ा, मावा पेड़ा, केसर पेड़ा, तिल मावा बाटी, आदि जैसे पेड़े और अन्य मिठाइयाँ बनाएँ।

  • मावा पेड़े - Mawa Peda Recipe

    इस बार होली पर गुझिया के साथ साथ और क्या बनाने जा रहे हैं?. आप इस बार होली के लिये बनाने वाली मिठाईयों में मावा के पेड़े को भी शामिल कर सकते हैं. सारी मिठाईयों में इन्हें बनाना शायद सबसे आसान है.


    10658 Views
  • मथुरा के पेड़े - Mathura Peda Recipe

    मथुरा के पेड़े (mathura ka peda) से अच्छे और स्वादिष्ट पेड़े दुनियां भर में कहीं भी नहीं मिलते. आप यदि पारम्परिक मथुरा जी के पेड़े (Mathura ke Pede) का एक टुकड़ा भी चखते हैं तो कम से कम चार पेड़े से कम खाकर तो रह ही नहीं पायेंगे. आईये आज मथुरा जी के पेड़े (Mathura Peda Recipe) बनाते हैं.


    2633 Views
  • तिल मावा बाटी - Til Mawa Bati Recipe

    मकर संक्राति पर तिल के व्यंजन बनाकर खाये जाते है, जैसे तिल के लड्डू, तिल की टिक्की, तिल कुटा इत्यादि. आपको तिल मावा बाटी भी बहुत पसन्द आयेंगी.


    1902 Views
  • माइक्रोवेव में केसर पेड़ा - Kesar Peda Recipe in Microwave

    मुलायम मीठे आकर्षक केसर पेड़ा बनाना बहुत आसान है. हम इन्हें गैस- कढाही के बजाय माइक्रोवेव में बनायें तो ये और भी अधिक जल्दी और आसानी से बनते हैं.


    1619 Views