अरबी पत्ता फ्राय - Arbi Patta Fry - Arbi Patra Recipe - Patra Bajia
  • 1044 Views

अरबी पत्ता फ्राय - Arbi Patta Fry - Arbi Patra Recipe - Patra Bajia

अभी बाजार में अरबी के पत्ते मिल रहे हैं, और इन पत्तों की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है. अरबी के पत्तों की सब्जी को आप सब्जी की तरह परांठे या चपाती के साथ खायें या फिर नमकीन की तरह एसे ही नाश्ते में या शाम की चाय के साथ खायें बहुत ही अच्छी लगती हैं. आइये आज हम अरबी के पत्ते की सब्जी बनायें.

सामग्री -

  •     अरबी के पत्ते -  250 ग्राम (12-15 पत्ते)

बेसन पेस्ट बनाने के लिये :-

  •     बेसन  - 125 ग्राम
  •     नमक - स्वादानुसार (एक तिहाई छोटी चम्मच)
  •     लाल मिर्च - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
  •     धनियां पाउडर - एक छोटी चम्मच

सब्जी फ्राई करने के लिये :-

  •     तेल - 2 टेबिल स्पून
  •     हींग -1- 2 पिंच
  •     अजवायन - एक छोटी चम्मच
  •     जीरा - आधा छोटी चम्मच
  •     राई  - आधा छोटी चम्मच
  •     हल्दी पाउडर - एक चौथाई छोटी चम्मच
  •     हरी मिर्च - 2 (बारीक कतरी हुई)
  •     अदरक  - 1 इंच लम्बा टुकड़ा ( कद्दूकस किया हूआ)
  •     धनिया पाउडर - 1 1/2 छोटी चम्मच
  •     लाल मिर्च - 2 पिंच
  •     अमचूर पाउडर - आधा छोटी चम्मच
  •     गरम मसाला - एक चौथाई छोटी चम्मच
  •     नमक - स्वादानुसार ( एक चौथाई छोटी चम्मच)
  •     हरा धनियां - एक टेबिल स्पून (बारीक कतरा हुआ)

विधि -

अरबी के नरम पत्ते लेकर, उनके डंठल तोड़ लीजिये और साफ पानी से धोकर एक एक करके प्लेट या चलनी में रखकर पानी निकाल दीजिये. (पत्ते धोते समय टूटने नहीं चाहिये)

बेसन को किसी बर्तन में छानिये और पानी डाल कर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिये, बेसन के इस पेस्ट में नमक, लाल मिर्च और धनियां पाउडर डाल कर मिला दीजिये.

अरबी के पत्ते को सीधी सतह को ऊपर करते हुये प्लेट पर रखिये और पतली परत बेसन की उस पर लगाइये, तथा पत्ते को रोल करते हुये चित्र में दिखाये गये जैसा मोड़ लीजिये.  सारे पत्ते इसी तरह बेसन लगाकर, मोड़ कर तैयार कर लीजिये.

अब इन पत्तो को भाप में 15 मिनिट तक पकाइये (भाप में पकाने के लिये कुकर के सेपरेटर मे रख कर पका लीजिये, या किसी बर्तन में 500 ग्राम पानी भर कर, कोई जाली स्टैन्ड रख दीजिये और बेसन लगे हुये अरबी के पत्ते चलनी में रखिये, चलनी इस स्टैन्ड के ऊपर रख दीजिये, बर्तन को ढक कर पत्तों को पकाइये).

ढक्कन खोलिये, पत्तों को ठंडा कीजिये, और अब इन पत्तों को 1 इंच लम्बे टुकड़ों में काट लीजिये.

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये.  गरम तेल में हींग, अजवायन, जीरा और राई डालिये, जब जीरा, राई कड़कने लगे तब हल्दी पाउडर, हरी मिर्च, अदरक, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, गरम मसाला और नमक डाल कर चमचे से मसाले को मिलाकर हल्का ब्राउन भून लीजिये.

अब इस मसाले में कटे हुये अरबी के पत्ते डालकर मिलाइये और चमचे से चलाते हुये 3-4 मिनिट तक भूनिये. सब्जी में कतरा हुआ हरा धनियां भी मिला दीजिये. लीजिये अरबी के पत्ते की सब्जी तैयार है.

सब्जी को प्याले में निकालिये और चपाती या परांठे किसी के साथ परोसिये और खाइये,  बची हुई सब्जी शाम को हल्की भूख में स्नैक्स की तरह खाइये.

Loading...