बेबी कार्न मटर करी - Baby Corn Green Peas Curry Recipe
  • 730 Views

बेबी कार्न मटर करी - Baby Corn Green Peas Curry Recipe

झटपट कुछ खास खाने का मन हो तो काजू और क्रीम से बनी रिच ग्रेवी के साथ बेबी कार्न हरी मटर के दानों की करी बनाइये. ये बहुत जल्दी बन जाती है.. बेबी कार्न मटर करी को किसी खास अवसर या पार्टी के लिये भी बना सकते हैं, ये बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी है.

सामग्री -

  •     बेबी कार्न - 6-7
  •     हरी मटर के दाने - आधा कप
  •     टमाटर - 2
  •     हरी मिर्च - 1
  •     अदरक - 1/2 इंच टुकड़ा
  •     काजू - 1 टेबल स्पून (10 -12 काजू)
  •     क्रीम - 1/4 कप
  •     तेल - 2-3 टेबल स्पून
  •     हींग - 1 पिंच
  •     जीरा - 1/4 छोटी चम्मच
  •     धनियां पाउडर - आधा छोटी चम्मच
  •     नमक - आधा छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
  •     हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  •     लाल मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच से कम
  •     गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच से आधा
  •     हरा धनियां - 2 टेबल स्पून, बारीक कटा हुआ

विधि -

बेबी कार्न को धोइये, डंठल हटाकर. 1/4 - 1/2 सेमी. के टुकड़ो में काट लीजिये. मटर के दाने भी धोकर तैयार कर लीजिये.
टमाटर बड़े बड़े टुकड़ों में काट कर, हरी मिर्च का डंठल हटा कर, अदरक छील कर धो लीजिये, सारी चीजो को मिक्सर जार में डालिये काजू भी डाल दीजिये और पीस कर बारीक पेस्ट बना लीजिये.
पैन में 2 छोटे चम्मच तेल डालकर गरम कीजिये, मटर के दाने गरम तेल में डालिये और मीडियम फ्लेम पर 2 मिनिट लगातार चलाते हुये भून कर प्लेट में निकाल लीजिये.

अब कढ़ाई में 2 छोटे चम्मच तेल और डालिये और कटे हुये बेबी कार्न डालकर 2-3 मिनिट लगातार चलाते हुये भून कर मटर वाली प्लेट में ही निकाल लीजिये.

ग्रेवी के लिये पैन में 2 छोटी चम्मच तेल डालिये, हींग और जीरा डालिये, जीरा भुनने पर, हल्दी पाउडर डालिये और अब पिसा टमाटर और काजू वाला मसाला डालिये, धनियां पाउडर और लाल मिर्च पाउडर भी डाल दीजिये. मसाले को चमचे से चलाते हुये तब तक भूनिये जब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे.
 अब मसाले में क्रीम डालकर मिलाइये और मसाले को 2 मिनिट और भून लीजिये, एक कप पानी मिलाइये, नमक, गरम मसाला, भुने हुये मटर और बेबी कार्न डालकर मिला दीजिये, आधा हरा धनिया भी डालकर मिला दीजिये. सब्जी को ढककर धीमी आग पर 5-6 मिनिट तक पकने दीजिये, ताकि मटर और बेबी कार्न के अन्दर सारे मसाले जज्ब हो जायं.

बेबी कार्न मटर करी तैयार है, सब्जी को प्याले में निकालिये, और ऊपर से हरा धनियां डालकर गार्निश कर दीजिये. गरमा गरम बेबी कार्न मटर करी चपाती, परांठे, नान या चावल के साथ परोसिये और खाइये.

    2-3 सदस्यों के लिये
    समय - 20 मिनिट

Loading...