बटाटा बड़ा चाट - Batata Vada Chaat
  • 1790 Views

बटाटा बड़ा चाट - Batata Vada Chaat

 आप मुम्बई में रहते हैं तो आपने यहां की सड़कों पर लगे ठेलों से लेकर बटटा बडा जरूर खाया होगा. यह मुम्बई शहर का सस्ता और मनपसंद फास्टफूड है. आईये आज हम अपने घर पर बटाटा बडा या आलू बडा बनाते हैं.

सामग्री -

घोल बनाने के लिये -

  •     बेसन - बेसन - 100 ग्राम ( 1 कप)
  •     नमक - स्वादानुसार (1/4 छोटी चम्मच)
  •     लाल मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच
  •     अजवायन - 1/4 छोटी चम्मच
  •     धनियां पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच


आलू के गोले बनाने के लिये मसाला -

  •     आलू — 300 ग्राम (4 मीडियम साइज के )
  •     धनिय़ाँ पाउडर — आधा छोटी चम्मच
  •     लाल मिर्च पाउडर — एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
  •     अमचूर पाउडर — एक चौथाई छोटी चम्मच (यदि आप चाहें)
  •     हरी मिर्च           — 1-2 ( बारीक कटी हुई )
  •     हरा धनियाँ      _  2 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
  •     अदरक    — 1 इंच लम्बा टुकड़ा ( बारीक कटा हुआ )
  •     नमक - स्वादानुसार ( 1/4 छोटी चम्मच)
  •     रिफाइन्ड तेल ——- तलने के लिये
     

विधि -

आलू उबाल कर तैयार कर लीजिये.

बेसन को पानी में मिलाकर गाढ़ा, चिकना घोल बना लीजिये, बेसन को घोलने में लगभग 3/4 कप पानी लग जाता है,  बेसन के घोल में नमक, लाल मिर्च पाउडर, अजवायन और  धनियां पाउडर डाल दीजिये और अच्छी तरह 2-3 मिनिट तक फैंट लीजिये. तैयार घोल को 15 मिनिट के लिये रख दीजिये, ताकि बेसन अच्छी तरह फूल कर तैयार हो जाय.

आलुओं को छील लीजिये, हाथ से बारीक तोड़ लीजिये, धनियां पाउडर, लाल मिर्च, अमचुर पाउडर, नमक , हरी मिर्च, अदरक एवं हरा धनियां डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिये.
मिश्रण को 10 बराबर के भागों में बाँटकर उनको गोल गोले बना लीजिये.

तलने के लिये गैस पर कढ़ाई रखकर तेल डालिये और गरम कीजिये. आलू का गोला निकालिये और बेसन में डुबा कर लपेटिये और गरम तेल में डाल दीजिये. धीमी आग पर तलिये. एक बार में 3 या 4 बड़ा आसानी से तले जा सकते हैं. बटाटा बड़ा को सभी तरफ से गहरा ब्राउन होने तक तल लीजिये, किसी प्लेट पर नेपकिन पेपर बिछाइये और कढ़ाई से बटाटा बड़ा निकाल कर उसमें रखिये.

गरमा गरम बटाटा बड़ा तली हुई मिर्च, हरे धनिये की चटनी और इमली की मीठी चटनी के साथ परोसिये और खाइये.

Loading...