मसालेदार भिन्डी - Bhindi Masala Recipe
  • 5012 Views

मसालेदार भिन्डी - Bhindi Masala Recipe

भिन्डी की सब्जी कई प्रकार से बनाई जाती है,  बड़े हों या बच्चे भिन्डी की सब्जी सभी को बहुत अच्छी लगती है. मसालेदार भिन्डी का तो जबाव ही नहीं. क्या आप आज भिन्डी खाना पसंद करेंगे

सामग्री -

  •     भिन्डी - 250 ग्राम
  •     तेल - 2 -3 टेबिल स्पून
  •     हींगा - 1 पिन्च
  •     जीरा - आधी छोटी चम्मच
  •     हल्दी - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
  •     धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  •     सोंफ पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  •     लाल मिर्च पाउडर - 1/6 छोटी चम्मच
  •     गरम मसाला - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
  •     अमचूर पाउडर - एक चौथाई छोटी चम्मच
  •     हरी मिर्च —4  लम्बाई में 2 भागों में कटी हुई
  •     हरा धनियाँ — एक टेबिल स्पून बारीक कटा हुआ
  •     नमक — आधी छोटी चम्मच या स्वादानुसार

विधि -

छोटी और मध्यम आकार की भिन्डी  लीजिये, सबसे पहले भिन्डियों को अच्छी तरह धोइये, पानी हटा दीजिये, धुली हुई भिन्डियों के ऊपर के तरफ के डन्ठल काटिये और नीचे की तरफ के पतले भाग को भी काट दीजिये,  भिन्डी को लम्बाई से काटते हुये 2 भागों में काट लीजिये, अगर भिन्डी अधिक लम्बी हैं तो इनको बीच से काट कर छोटे टुकड़े किये जा सकते हैं, सारी भिन्डी काट कर तैयार कर लीजिये.

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, जीरा और हींग डाल दीजिये, जीरा ब्राउन होने के बाद( गैस धीमी रखें ), हल्दी , सोंफ पाउडर, धनियां पाउडर और हरी मिर्च डालिये,  इस मसाले में भिन्डी डाल कर मिला दीजिये, भिन्डी में लाल मिर्च, अमचूर, गरम मसाला  और नमक डाल कर मिलाइये.  गैस तेज कर लीजिये, चमचे से 2-3 मिनिट चलाते हुये भिन्डी को भूनिये.
भिन्डी को 2 मिनिट के लिये ढक कर पकायें.  ढक्कन को खोल दें और एक एक मिनिट बाद चमचे से चलाते रहें 5 - 6 मिनिट मे भिन्डी बन कर तैयार हो जायेंगी.

भिन्डी की सब्जी को प्याले में निकाल लीजिये और हरे धनिये को ऊपर से डाल कर सजाइये. मसाले दार भिन्डी की सब्जी चपाती, परांठे या चावल के साथ परोसिये और खाइये.

Loading...