दही की लस्सी - Dahi Ki Lassi - Sweet Lassi - Namkeen Lassi
  • 3403 Views

दही की लस्सी - Dahi Ki Lassi - Sweet Lassi - Namkeen Lassi

दही में प्रोटीन्स, कैल्सियम, मैगनिसियम, विटामिन B-6 और विटामिन B-12 इत्यादि पाये जाते हैं जो सभी के लिये बहुत उपयोगी हैं. दही खाने को पचाने में मदद करता है, हड्डियों और दातों को मजबूती देता है, लस्सी दही का शेक है, जो भारत में अलग अलग जगह अलग तरीके से बनाई जाती है.

उत्तर भारत और पंजाब में दही की मीठी लस्सी बनाई जाती है.  गुजरात और साउथ में नमक और मिन्ट या जीरा डाल कर लस्सी बनाई जाती है.  लस्सी ताजगी देने वाला पेय है, जो अधिक तर गर्मियों के दिनों में पीया जाता है. वैसे आप दही की लस्सी हर मौसम में बनाकर पी सकते है, यह हमेशा उपयोगी है.  लस्सी बनाना बहुत ही आसान है. आइये आज हम दही की लस्सी बनायें.

सामग्री -
मीठी दही की लस्सी के लिये -

चार सदस्यों के लिये -

  •     ताजा दही -    600 ग्राम(3 कप)
  •     चीनी   -  7-8 छोटी चम्मच (आपके स्वाद के अनुसार)
  •     बर्फ के क्यूब्स    -   1 1/2 कप

विधि -

दही और चीनी को, मिक्सी के जार में डाल कर, चीनी घुलने तक, फैंट लीजिये.

बर्फ के क्यूब्स डालिये, और एक बार फिर से बर्फ मिक्स होने तक, मिक्सी को चलाइये.

बहुत ही सुन्दर और स्वादिष्ट दही की मीठी लस्सी तैयार है.

लस्सी को गिलास में डालिये और ठंडी लस्सी पीजिये.


सामग्री -
नमकीन लस्सी के लिये -

चार - पांच सदस्यों के लिये -

  •     ताजा दही   ---  500 ग्राम (2  1/2 कप)
  •     पानी   --  500 ग्राम (ठंडा) (2 1/2 कप)
  •     बर्फ के क्य़ूब्स --  1 कप
  •     पोदीना या भुना हुआ जीरा  - 1 छोटी चम्मच
  •     काला नमक  -  1 छोटी चम्मच
  •     काली मिर्च    -   1/4 छोटी चम्मच (यदि आप चाहें तो)


विधि -

दही, नमक, बर्फ के टुकड़े और जीरा या पोदीना, मिक्सर जार, में डाल कर फैट लीजिये.

पानी मिला कर एक बार फिर से मिक्सी चला कर फैट लीजिये.

दही की नमकीन लस्सी तैयार है.

दही की नमकीन ठंडी लस्सी गिलास में डालिये और पीजिये.

Loading...