अदरक की चटनी - Ginger Chutney Recipe
  • 1449 Views

अदरक की चटनी - Ginger Chutney Recipe

अदरक की चटनी बहुत स्वादिष्ट होती है. खाने के साथ चटनी का होना महत्व पूर्ण है.  अदरक की चटनी खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ साथ पाचन को दुरुस्त रखने में मदद करती है.

सामग्री -

  •     अदरक - 50 ग्राम(3 इंच लम्बा टुकड़ा)
  •     नीबू - 2
  •     काली मिर्च - 1/2 छोटी चम्मच
  •     हरी मिर्च - 2
  •     हरा धनियां - 50 ग्राम (एक छोटी कटोरी कटा हुआ)
  •     हींग - 1-2 पिंच
  •     नमक - स्वादानुसार

विधि -

अदरक को छील कर धो लीजिये, और इतने बड़े टुकड़ौं में काट लें जो मिक्सी में आसानी से पीसे जा सके. हरे धनिये साफ करके धाइये और बड़ा बड़ा काट लीजिये, नीबू का रस निकाल लीजिये.

अदरक, हरा धनियां, नीबू का रस, काली मिर्च, हरी मिर्च ,हींग आदि को नमक मिला कर बारीक पीस ले.

अदरक की चटनी तैयार है. चटनी को प्याले में निकाल लें. चटनी खाने के लिये तैयार है.

Loading...