कद्दू का रायता - Pumpkin Raita Recipe - Kaddu Raita Recipe
  • 4902 Views

कद्दू का रायता - Pumpkin Raita Recipe - Kaddu Raita Recipe

कद्दू का रायता हर रायते की तरह खाने को पाचने में भी सहायता करते है. आज हम कद्दू का रायता बनाते हैं.

सामग्री -

  •     कद्दू - 250 ग्राम
  •     दही - 250 ग्राम
  •     हरी मिर्च- 2 ( बारीक कटी हुई )
  •     भूनी हुई हींग - 1 पिंच
  •     भुना हुआ जीरा - आधा छोटी चम्मच
  •     नमक - स्वादानुसार ( आधा छोटी चम्मच से कम )

विधि -

कद्दू को छील कर धोइये और काट लीजिये.

एक बर्तन में कद्दू को डालें, एक कटोरी पानी के साथ उबालने के लिये धीमी गैस पर रख दीजिये. ( 10-12 मिनिट मे कद्दू उबल जाता है )

दही को मथ लें,  उबले हुये कद्दू से पानी निकाल दीजिये, ठंडा कीजिये, चमचे की सहायता से मसल लीजिये या मिक्सी में हल्का सा पीस लीजिये.

दही में, कद्दू, हरी मिर्च, भुना हुआ जीरा, हींग और नमक डाल कर मिला दीजिये.  लीजिये आपका कद्दू का रायता तैयार है.

गरमा गरम खाने के साथ ठंडा कद्दू का रायता परोसिये और खाइये.

Loading...