मक्के की मठरी - Makki ki Mathari Recipe
  • 2931 Views

मक्के की मठरी - Makki ki Mathari Recipe

 आप सर्दियों के मौसम में मक्का का कितना प्रयोग कारते हैं? मक्का से बने हुये व्यंजन हमें सर्दी से बचने में मदद करते हैं. आइये आज शाम को चाय के साथ गरमा गरम मक्की की मठरी बनाते हैं.

सामग्री -

  •     मक्के का आटा - 500 ग्राम
  •     नमक - 1 1/2 छोटी चम्मच
  •     अजवायन - 2 छोटी चम्मच
  •     तेल - तलने के लिये
     

विधि -

मक्के के आटे को एक थाली में छान कर निकालिये.  नमक, अजवायन और 2 टेबिल स्पून तेल आटे में डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिये.

गुनगुने पानी की सहायता से नरम आटा गूथ लीजिये.  आटे को आधा घंटे के लिये ढक कर सैट होने के लिये रख दीजिये. आटे को मसल मसल कर और मुलायम कर लीजिये.

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये.  गूथे हुये आटे से थोड़ा थोड़ा आटा निकालिये, गोल कीजिये, दोंनो हाथों की हथेलियों की सहायता से बढ़ाइये और गरम तेल में डालिये.  5-6 मठरी बनाकर एक साथ तेल में डाल दीजिये. मिडियम आग पर पलट पलट कर तलिये.  ब्राउन होने पर प्लेट में निकाल कर रखिये.  इसी तरह सारी मठरियां तल कर तैयार कर लीजिये.

गरमा गरम मक्की की मठरी तैयार है,  ये मठरियां आप गरमा गरम खाइये.  बची हुई मठरियां एअर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लीजिये.  महिने भर तक जब भी आपका मन करे चाय के साथ मक्की की मठरिया खाइये.

Loading...