मूंगदाल का चीला - Moong Dal Cheela Recipe
  • 5496 Views

मूंगदाल का चीला - Moong Dal Cheela Recipe

 मूंगदाल का चीला बहुत ही स्वादिष्ट होता है, इसमें प्रोटीन्स काफी मात्रा में होते है, इसको बनाने में तेल की मात्रा बहुत ही कम प्रयोग होती है तो आप जिन्हैं तले खाने से परहेज है वे भी इसे बड़े स्वाद से खा लेंगे. सुबह के नास्ते में यह सबको बहुत ही अच्छा लगता है, बनाने में भी आसान है, तो चीला बनाते हैं मूंग की दाल का चीला.

सामग्री -

  •     मूंगदाल - 2 कप (400 ग्राम)
  •     हींग - 2 पिन्च
  •     अदरक —2 इंच लम्बा टुकड़ा ( कद्दूकस किया हुआ )
  •     हरी मिर्च — 2 - 3 बारीक काटी हुई
  •     हरा धनियाँ — एक कटोरी बारीक काटा हुआ
  •     ताजा पनीर — 100 ग्राम
  •     नमक — स्वादानुसार
  •     तेल —2-4 टेबिल स्पून
     

विधि -

मूंग की दाल को 3 - 4 घंटो के लिये पानी में भिगो दें.

भीगी हुई दाल में हींग और थोड़ा पानी मिला कर मिक्सी से बारीक पीस लीजिये. पिसी हुई दाल को एक बड़े कटोरे में डालिये और अदरक, हरी मिर्च, हरा धनियाँ और नमक मिला कर अच्छी तरह फैंट लीजिये.

पनीर को कद्दूकस कर लीजिये.

नौनस्टिक तवा गरम करें और चम्मच से थोड़ा सा तेल तवे पर चुपड़ दीजिये.  दाल के मिश्रण को चमचे में भरकर गरम तवे पर गोल गोल पतला फैलायें.  एक छोटी चम्मच से तेल लेकर गोल चीले के चारों ओर डालें और थोड़ा सा तेल उसके ऊपर डाल दें

आप चीले को ऊपर से देख सकेंगे कि उसकी नीचे बाली सतह ब्राउन हो गई है. कलछी की सहायता से पलट दीजिये और दूसरी ओर भी सेकिये.  जब चीला दूसरी ओर भी सिक जाय तब उसकी निचली सतह को नीचे कीजिये और ऊपर की सतह पर 2 छोटे स्पून पनीर भरकर बिखेर दीजिये. अब चीले को दोसे की तरह गोल मोड़ दीजिये. मूंगदाल का चीला तैयार है.

मोड़े हुये चीले को प्लेट में रखिये और दही , खट्टी चटनी या हरे धनिये की चटनी के साथ गरमा गरम परोसिये और खाइये.

Loading...