पालक चटनी - Palak Chutney Recipe
  • 1791 Views

पालक चटनी - Palak Chutney Recipe

भुनी हुई उरद और चने की दाल के साथ पालक के पत्तों की हरी चटनी जितनी खाने में स्वादिष्ट है उतनी ही दिखने में. इसे हम इडली, समोसा, पकोडे़ या फिर चावल पुलाव के साथ परोसिये. और यह सब भी नहीं तो सिर्फ भुने हुए पापड़ के साथ भी इस चटनी को परोस कर देखिये, सभी को बहुत बहुत पसंद आयेगी.

सामग्री -

  •     पालक - 2 कप (200 ग्राम) मोटा मोटा कटा हुआ
  •     टमाटर - 2
  •     हरा धनियां - 2 टेबल स्पून मोटा मोटा कटा हुआ
  •     तेल - 2 छोटे चम्मच
  •     उरद की दाल - 2 छोटी चम्मच
  •     चने की दाल - 2 छोटी चम्मच
  •     हरी मिर्च - 2
  •     लाल मिर्च - 2
  •     अदरक - आधा इंच टुकड़ा
  •     करी पत्ता - 10 - 12
  •     नीबू - 1 मीडियम आकार का
  •     राई - 1/4 छोटी चम्मच
  •     हींग - 1-2 पिंच
  •     काला नमक -आधा छोटी चम्मच
  •     सादा नमक = 3/4 छोटी चम्मच (स्वादानुसार)

विधि -

टमाटर को मीडियम आकार के टुकड़े में काट लीजिये. पेन गरम कीजिये, पैन में 1 छोटी चम्मच तेल डाल दीजिये, उरद की दाल और चने की दाल डालिये और धीमी आग पर, चलाते हुये, दालों के ब्राउन होने तक भून लीजिये, और अब करी पत्ता, हींग, हरी मिर्च, लाल मिर्च, अदरक के टुकड़े डालकर थोड़ा सा भूनिये, टमाटर डालकर हल्के नरम होने तक पका लीजिये, पालक डालकर 1-2 मिनिट चमचे से चलाते हुये, हल्का सा पका लीजिये ताकि पालक का कच्चापन खतम हो जाय.

मिक्स सारी चीजों को थोड़ा ठंडा कीजिये, मिक्सर में डालिये, हरा धनिया, काला नमक, सादा नमक और 1/4 कप पानी डालिये और चटनी को बारीक पीस लीजिये, चटनी में नीबू का रस निकाल कर, डालकर मिला दीजिये.

चटनी को प्याले में निकालिये और चटनी में तड़का लगा दीजिये. छोटा पैन गरम कीजिये, 1 छोटी चम्मच तेल डालिये, तेल गरम होने पर राई डालिये, राई तड़कने पर तड़के को चटनी में डालकर मिलाइये, पालक की चटनी तैयार है.

Loading...