परवल कोरमा - Parwal Korma Recipe - Parval Korma Curry Recipe
  • 1215 Views

परवल कोरमा - Parwal Korma Recipe - Parval Korma Curry Recipe

परवल कोरमा बंगाल और ओडीसा में बहुत पसंद की जाती है. ओडीसा में तो दावत पार्टी परवल कोरमा अवश्य ही होता है.   यह आलू के साथ भी बनाई जाती है और आलू के बिना भी.  आप भी परवल कोरमा बनाकर देखिये,   इसका स्वाद आपको बहुत पसंद आयेगा.

सामग्री -

  •     परवल - 250 ग्राम (6 - 7 परवल मीडियम साइज के )
  •     टमाटर - 3
  •     अदरक - 1 इंच टुकड़ा
  •     हरी मिर्च - 1
  •     तेल  - 2-3 टेबल स्पून
  •     जीरा - आधा छोटी चम्मच
  •     हींग - 1 पिंच
  •     हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  •     धनियां पाउडर - 3/4 छोटी चम्मच
  •     नमक - 3/4 छोटी चम्मच
  •     लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच से आधा
  •     गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच से आधा
  •     हरा धनियां - 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)

विधि -

टमाटर को धोइये, बड़े टुकड़े करके मिक्सर में डालिये. अदरक को धोइये, छीलिये और बड़े टुकड़ों में काट लीजिये, हरी मिर्च के डंठल हटाइये, धोइये और अदरक, हरी मिर्च को टमाटर के साथ बारीक पीस लीजिये.
परवल को अच्छी तरह धोकर, छील कर छोटा छोटा काट लीजिये.

कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, हींग जीरा डालिये, जीरा भुनने पर हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर डालिये, मसाले को थोड़ा सा भूनिये और टमाटर, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट डालिये, लाल मिर्च पाउडर भी डालकर मिला दीजिये, मसाले को तब तक भूनिये जब तक मसाले के ऊपर तेल न दिखाई देने लगे, अब परवल डालिये और 2 मिनिट तक भूनिये, आधा कप पानी डालिये, नमक डालकर मिलाइये और सब्जी को ढककर 5-6 मिनिट धीमी आग पर पकाइये.

सब्जी को चैक कीजिये, सब्जी को चमचे से चला कर ऊपर नीचे कीजिये, परवल अभी नरम नहीं हुये हुये, सब्जी को फिर से ढककर 3-4 मिनिट तक पकाइये, चैक कीजिये, चलाइये और परवल के नरम होने तक पका लीजिये, सब्जी लगभग 15-16 मिनिट में बन जाती है. सब्जी में गरम

मसाला और हरा धनियां डालकर मिला दीजिये, थोड़ा सा धनियां बचा लीजिये.
स्वादिष्ट परवल कोरमा तैयार है, सब्जी को प्याले में निकालिये और ऊपर से हरा धनियां डालकर सजाइये. परवल कोरमा सब्जी को चपाती, परांठे, नाना या चावल किसी के साथ परोसिये और खाइये.

Loading...