मूंगफली की चटनी - Peanut Chutne Recipe - Groundnut Chutney Recipe
  • 4767 Views

मूंगफली की चटनी - Peanut Chutne Recipe - Groundnut Chutney Recipe

मूंगफली के दानो की चटनी इडली, दोसे के साथ खाई जाती है. बहुत ही स्वादिष्ट होती है. 3-4 दिन तक फ्रिज में रख कर खाई जा सकती है.

सामग्री -

  •     मूंगफली के दाने - आधा कप भुने (100 ग्राम)
  •     हरी मिर्च 2-3
  •     राई आधा छोटी चम्मच
  •     लाल मिर्च पाउडर 1-2 पिन्च
  •     नीबू -  1 ,  रस निकाल लीजिये
  •     रिफाइन्ड तेल 2 छोटी चम्मच
  •     नमक - आधा छोटी चम्मच ( स्वादानुसार)

विधि -

मूंगफली के दाने मिक्सर जार में डाल दीजिये, आधा कप पानी डाल  दीजिये इसमें नमक और हरी मिर्च डाल कर बारीक पीस लीजिये.  चटनी को प्याले में निकालिये अगर यह आपको बहुत अधिक गाढ़ी लगे तो थोड़ा पानी और मिला दीजिये,  अब इसमें नीबू का रस निकाल कर मिला दीजिये.

 गैस पर छोटी कढ़ाई गरम कीजिये और तेल डालिये, गरम तेल में राई डालिये.  राई कड़कड़ाहट के साथ भुन जायेगी. गैस बन्द कर दीजिये, 1-2 पिंच लाल मिर्च पाउडर डालिये और तड़के को चटनी में डाल दीजिये. चम्मच से एक दो बार चला दीजिये. चटनी तैयार है.

Loading...