पोहा नमकीन माइक्रोवेव में - Poha Namkeen in Microwave Recipe
  • 2101 Views

पोहा नमकीन माइक्रोवेव में - Poha Namkeen in Microwave Recipe

माइक्रोवेव में बनी पोहा नमकीन कम तेल से बनी बहुत ही स्वादिष्ट नमकीन है, यदि कम तेल खाना पसंद करते हैं तो यह नमकीन आपके लिये ही है. तली हुई नमकीन के बजाय इसे बनाना और भी अधिक आसान है.

सामग्री -

  •     पोहा - 2 कप (पतली वैराइटी वाले, साफ किये हुये)
  •     मूंगफली के दाने - 1/2 कप
  •     तेल - 2-3 टेबल स्पून
  •     करी पत्ता - 10-12
  •     भुनी चना दाल - 2 टेबल स्पून
  •     किशमिश - 2 टेबल स्पून
  •     सूखा पका नारियल - 2 टेबल स्पून पतले कटे टुकड़े.
  •     चीनी पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  •     हरी मिर्च - 2 बारीक कटी हुई
  •     हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  •     राई - 1/4 छोटी चम्मच
  •     नमक - आधा छोटी चम्मच (स्वादानुसार)

विधि -

माइक्रोवेव सेफ प्याला ले लीजिये, पोहा को प्याले में डालकर 2 मिनिट माइक्रोवेव कर लीजिये, प्याले को बाहर निकाल लीजिये, पोहा को किसी प्लेट में निकाल कर रख लीजिये.

प्याले में तेल डालकर, राई डाल दीजिये और 1 मिनिट माइक्रोवेव कर लीजिये, प्याले को बाहर निकालिये. प्याले में हरी मिर्च, करी पत्ता, मूंगफली के दाने डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दीजिये और 2 मिनिट माइक्रोवेव कर लीजिये. प्याले को बाहर निकाल लीजिये, प्याले में नारियल, चना दाल और किशमिश डालकर मिक्स कर दीजिये, नमक और चीनी डालकर मिला दीजिये और 30 सेकिन्ड माइक्रोवेव कर लीजिये. प्याले को बाहर निकाल लीजिये और रोस्टेड पोहा डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये.

माइक्रोवेव में बहुत ही अच्छा पोहा नमकीन बन कर तैयार है, इसे चाय काफी या कोल्ड ड्रिंकन के साथ सर्व कीजिये और खाइये. पोहा नमकीन को पूरी तरह ठंडा होने के बाद कन्टेनर में भर कर रख दीजिये, और 2 महीने तक खाते रहिये.

सुझाव :-

  • पोहा नमकीन में चीनी पाउडर आप नहीं डालना चाहें तो नहीं डालें.
  • पोहा को रोस्ट करते समय 1 टेबल स्पून तेल मिलाकर भी किया जा सकता है.
Loading...