पोदीने की हरी चटनी - Pudine ki Chutney
  • 1795 Views

पोदीने की हरी चटनी - Pudine ki Chutney

पोदीने की चटनी उत्तरी भारत में ज्यादा खाई जाती है. समोसे, कचौड़ी, पकोड़े के साथ और खाने के साथ खाते हे. पोदीना चटनी आप कच्चे आम की खटाई या दही के साथ बना सकते है, पोदीना चटनी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है.  आईये आज  पोदीने की चटनी बनाते हैं.

सामग्री -

  •     पोदीना के पत्ते -  एक कप
  •     हरी मिर्च 2-3
  •     दही या कच्चे आम के टुकड़े - आधा कप
  •     भुना हुआ जीरा आधी छोटी चम्मच
  •     काला नमक - आधा छोटी चम्मच
  •     नमक स्वादानुसार( आधा छोटी चम्मच)

विधि -

पोदीने के पत्ते अच्छी तरह साफ करके धो लीजिये, हरी मिर्च के डंठल तोड़कर धोइये और टुकड़े कर लीजिये.

पोदीने के पत्ते, हरी मिर्च, नमक, भुना हुआ जीरा और दही मिलाकर बारीक पीस लीजिये.

अगर आप इस चटनी को कच्चे आम की खटाई के साथ बना रहे हैं तब एक कच्चे आम को छील कर टुकड़े बना लीजिये और ये आम के टुकड़े, पोदीना, हरी मिर्च, भुना जीरा और नमक सभी को मिलाकर बारीक पीस लीजिये, चटनी को प्याले में निकाल लीजिये.

स्वादिष्ट पोदीना चटनी तैयार है. ये पोदीना चटनी आप लन्च या डिनर या फिर समोसे कचौरी किसी के साथ परोसिये और खाइये.  पोदीना की चटनी को आप अपने फ्रिज में रखकर एक सप्ताह तक प्रयोग में ला सकते हैं.

Loading...