मूली की चटनी - Radish Chutney Recipe
  • 2139 Views

मूली की चटनी - Radish Chutney Recipe

मूली की चटनी कई तरीके से बनाई जाती है. दक्षिणी भारत में बनाई जाने वाली मूली की चटनी की खास अपनी महक और स्वाद है, ये मूली की चटनी इडली, दोसे और चावल के साथ खाई जाती है.

सामग्री -

  •     मूली - 2 (कद्दूकस कर लीजिये)
  •     लाल मिर्च - 2
  •     साबुत धनियां - 2 छोटी चम्मच
  •     राई - 2 छोटी चम्मच
  •     जीरा - एक छोटी चम्मच
  •     मैथी दाना - एक चौथाई छोटी चम्मच
  •     करी पत्ता - 18-20 पत्ते
  •     इमली का पेस्ट - 2 छोटी चम्मच
  •     तेल - 2 टेबल स्पून
  •     नमक - स्वादानुसार

विधि -

कढ़ाई में एक छोटी चम्मच तेल डाल कर साबुत धनियां, एक छोटी चम्मच राई, जीरा, मैथी और करी पत्ता को हल्का ब्राउन होने तक भूनिये और किसी प्याली में निकाल कर रख लीजिये.

अब कढ़ाई में एक छोटी चम्मच तेल डालिये और कद्दूकस की गई मूली डालकर 5 मिनिट तक भून कर पका लीजिये.

भूने मसाले और लाल मिर्च को मिक्सर में डाल कर बिना पानी डाले बारीक पीस लीजिये. इसी मसाले में मूली, इमली का पेस्ट और नमक डालिये और आवश्यक्तानुसार पानी मिलाकर बारीक पीस लीजिये.

कढ़ाई में बचा हुआ तेल डालिये, तेल गरम होने पर, राई डालिये, राई तड़कने के बाद पिसी हुई चटनी डालिये और जब तक पकाइये कि चटनी के ऊपर तेल के तैरने दिखाई देने लगे.

लीजिये दक्षिणी भारत में खाई जाने वाली मूली की चटनी तैयार है. मूली की चटनी को प्याले में निकालिये और इडली, दोसा या चावल के साथ परोसिये और खाइये.

Loading...