Rava Besan Ka Cheela Recipe - झटपट चीला
  • 1465 Views

Rava Besan Ka Cheela Recipe - झटपट चीला

 सूजी और बेसन का चीला बनाने में आसान तो होता ही है और आप इसे बहुत ही कम समय में बना पाते हैं. बनाने में तेल की मात्रा बहुत ही कम प्रयोग होती है इसलिये जल्दी पचता है., तो आइये आज नाश्ते में ये जल्दी से बनने वाला चीला बनायें.

सामग्री -

  •     सूजी( रवा ) - 125 ग्राम या एक कप
  •     बेसन - 125 ग्राम या एक कप
  •     दही - 100 ग्राम (एक कप से थोड़ा कम)
  •     शिमला मिर्च - 1( बारीक काटी हुई )यदिआप चाहें
  •     हरी मिर्च - 1-2 ( बारीक काटी हुई )
  •     अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ )
  •     हरा धनियाँ  -  एक कटोरी ( बारीक कटा हुआ )
  •     नमक - स्वादानुसार
     

विधि -

दही में 2 कप पानी मिलाइये, फैंट कर मठ्ठा बना लीजिये. सूजी और बेसन को किसी बर्तन में निकाल लीजिये और मठ्ठा डाल कर इसे चमचे से चलाकर मिलायें, मिश्रण में गुठलियाँ न पड़ने दें. नमक मिलायें और 15 मिनट के लिये रख दीजिये.

अब 15 मिनिट बाद मिश्रण में शिमला मिर्च, हरी मिर्च, अदरक और हरा धनियाँ डाल कर अच्छी तरह मिला दीजिये. अगर मिश्रण गाढ़ा लगे तो थोड़ा पानी मिला लीजिये.

नौनस्टिक तवा गैस पर रख कर गरम करिये. थोड़ा तेल तवे पर लगा कर चिकना कर लीजिये.  चमचे में मिश्रण भर कर गरम तवे पर गोल गोल चीला फैलाइये. गैस धीमी कर दीजिये. छोटी चम्मच से तेल लेकर चीले के चारों ओर तेल डालिये और थोड़ा सा तेल चीले के ऊपर भी डाल दीजिये. निचली सतह ब्राउन होने पर कलछी की सहायता से पलट दीजिये और दूसरी ओर भी ब्राउन होने तक सेकिये. आपका चीला बन चुका हैं. तवे से उतार कर प्लेट में रख लीजिये. इसी तरह आपको सारे चीले बनाने हैं.

गरमा गरम चीले टमाटर की चटनी या हरे धनिये की चटनी के साथ परोसिये और खाइये.

Loading...